कोरोनावायरस के संकट के बीच मोदी सरकार का नया नियम, 75 करोड़ भारतीयों को होगा फायदा

  • कोरोनावायरस के चलते देश में तालाबंदी की नौबत आ गई है, ऐसे में मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। 
  • खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों में मंत्री रामविलास पासवान ने बताया कि नए नियम से 75 करोड़ लोगों को फायदा होगा।
  • केंद्र सरकार के नए नियम के अनुसार सस्ते अनाज के हकदार एक ही बार में छह महीने का राशन ले जा सकते हैं।
  • रामविलास पासवान ने बताया कि फिलहाल उन्हें अधिकतम दो महीने के राशन समय से पहले उठाने की छूट दी गई है। 
  • केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अपील की है कि गरीबों को 6 माह का एक साथ राशन लेने की छूट दें।
यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस: महाराष्ट्र के सरकारी दफ्तरों में आधी हुई कर्मचारियों की संख्या, बसो...