कांग्रेस नेताओं से नहीं मिलना चाहते बागी विधायक, दिग्विजय पर लगाए गंभीर आरोप

  • मध्य प्रदेश के सियासी उथल-पुथल के बीच बेंगलुरू में रुके बागी कांग्रेस विधायकों के बयानों से कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल गहराते जा रहे हैं.
  • बागी विधायकों से मिलने गए दिग्विजय को हिरासत में लेने के थोड़ी देर बाद ही छोड़ दिया गया, उधर बागी विधायकों ने भी दिग्विजय से मिलने से इंकार कर दिया है.
  • इस बीच बागी विधायकों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि दिग्विजय ने राज्य का बंटाधार कर दिया और दिग्विजय की वजह से ये लोग यहां आए हुए हैं.
  • कई विधायकों ने अलग-अलग विडीयो जारी किया जिसमें किसी ने जान को खतरा बताया तो किसी ने सरकार के अत्याचार से हैरान होकर यहां आने का वजह बताया.
  • इन विधायकों के इस्ताफे के बाद कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है, हालांकि इन विधायकों को मनाने के लिए आए कांग्रेस नेताओं के हिरासत में लिए जाने की खबर भी आ रही है.

    यह भी पढ़ें- बागी विधायकों से मिलने गए कांग्रेस नेताओं की हुई गिरफ्तारी, जारी हुआ वीडियो