कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर में वायरस की पुष्टि से KGMU में मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश की राजधानी में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, हाल में किंग जॉर्ज यूनिवर्सिटी के जूनियर डॉक्टर में कोरोना का संक्रमण पाया गया है.
जूनियर डॉक्टर को मेडिकल हॉस्पिटल केजीएमयू में ही आईसोलेट किया गया है, इसके साथ ही पूरे प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 16 पहुंच गई है.
सूत्रों के अनुसार जूनियर डॉक्टर केजीएमयू में एडमिट कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाली टीम में थे, पुष्टि के बाद डॉक्टरों में भी भय का माहौल बन गया है.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश की योगी सरकार लगातार प्रयासरत है, इस बाबत स्वत: मुख्यमंत्री योगी ने लोगों से सावधानी बरतने का आह्वान किया है.
योगी ने प्रदेश के स्कूल-कालेजों को बंद करने का साथ सरकारी कर्मचारियों के घर से काम करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की घोषणा की है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 3 मरीज रिकवर किए गए हैं.