योगी को आतंकवादी बताने वाले वकील पर दर्ज हुआ राजद्रोह का केस, हुई गिरफ्तारी

  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को ट्विटर पर आतंकवादी कहने वाले कानपुर जिला न्यायालय के वकील पर राजद्रोह का केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया.
  • अब्दुल हन्नान ने यूपी के सूचना विभाग के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी द्वारा ट्वीट की गई योगी की विडियो को रिट्वीट कर आतंकवादी लिखा था.
  • विडीयो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा की गई लाठी चार्ज का समर्थन करते दिखाई दे रहे थे.
  • शलभ मणि ने विडीयो का कैप्शन दिया था ‘तुम कागज नहीं दिखाओगे और दंगा भी फैलाओगे तो हम लाठी भी चलवाएंगे, घर-बार भी बिकवाएंगे औऱ हां पोस्टर भी लगवाएंगे.’
  • इसके बाद वकील हन्नान ने एक और ट्वीट कर लिखा था वो सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों को मुफ्त में कानूनी मदद मुहैया कराएंगे.

    यह भी पढ़ें- कोरोना के कहर से यूपी में कर्मचारियों को राहत, सीएम ने दी 'वर्क फ्रॉम होम' की सौगात