भाजपा के बाद कांग्रेस ने खटखटाया SC का दरवाजा, किया बंदी विधायकों को छुड़ाने का आह्वान

  • भारतीय जनता पार्टी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर फ्लोर टेस्ट कराने की मांग के जवाब में कांग्रेस ने भी सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.
  • याचिका में कांग्रेस ने भाजपा पर बेंगलुरू में 16 विधायकों को बंदी बनाने का आरोप लगाया और उन्हें छुड़ाकर वापस लाने का आह्वान किया.
  • कांग्रेस ने अपनी याचिका में कहा कि सुप्रीम कोर्ट कर्नाटक सरकार को आदेश दे कि कांग्रेस पदाधिकारियों को बंदी विधायकों से मिलने दिया जाए.
  • कांग्रेस ने 16 विधायकों के बंधक रखने को गैर कानूनी करार दिया और संविधान के अनुच्छेद 14, 19, 21 के उल्लंघन का आरोप भाजपा पर लगाया.
  • कांग्रेस ने आग्रह किया कि बंदी विधायकों को छुड़ाने के बाद ही विश्वास मत कराया जाए और सभी को बजट सत्र में भाग लेने की अनुमति दी जाए.

    यह भी पढ़ें- राज्यपाल को पत्र लिखकर कमलनाथ ने विधायकों को लाने की रखी मांग, आरोपों को लेकर जताया खेद