कोरोनावायरस: महाराष्ट्र में प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत हुई 50 रुपये, लोकल ट्रेन भी हो सकती है बंद

  • महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण, भीड़ इकट्ठा न हो इसके लिए प्रदेश सरकार ने नया तरीका अपनाया है।
  • मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई शहरों में प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने के लिए अब यात्रियों को 50 रुपए खर्च करने होंगे।
  • पश्चिम रेलवे डिवीजन में कुल 758 स्टेशन हैं, जिनमें से करीब 250 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाए गए हैं।
  • उम्मीद है कि कुछ देर में होने वाली उद्धव सरकार की बैठक में लोकल ट्रेन के बंद करने का भी फैसला लिया जा सकता है।
  • पहले महाराष्ट्र सरकार ने सभी यात्राओं, सार्वजनिक उत्सव, स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का आदेश जारी किया था।
यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस: भारत में दर्ज हुई तीसरी मौत, सीएम ठाकरे ने कहा अभी शहर बंद की नौबत नहीं