कोरोना के कहर से यूपी में कर्मचारियों को राहत, सीएम ने दी 'वर्क फ्रॉम होम' की सौगात

  • कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए योगी की अध्यक्षता वाली बैठक ने कमिटी गठित की और प्रतियोगी परीक्षाओं सहित अन्य सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया.
  • सरकारी कार्यालयों में भीड़भाड़ कम करने के लिए कर्मचारियों को घर से काम करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने और कोरोना का मुफ्त इलाज करने का ऐलान किया.
  • इस बैठक में मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के पालन की सख्त हिदायत दिया और जनता को भी भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने के लिए कहा.
  • सरकार के आदेश पर सचिव की अध्यक्षता में कमिटी का गठन हुआ, साथ ही योगी सरकार ने चल रहे सभी धरना प्रदर्शनों और आंदोलनों को खत्म करने का आदेश दिया.
  • प्रदेश में तहसील दिवस और जनता दर्शन भी 2 अप्रैल तक बंद कर दी गई है, वहीं सीएम योगी ने आश्वासन दिया कि इस बंदी के दौरान कोई भी कार्य प्रभावित नहीं होगा.

    यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश का दावा, अकेले चुनाव लड़कर जीतेगी सपा