कोरोना के कहर से यूपी में कर्मचारियों को राहत, सीएम ने दी 'वर्क फ्रॉम होम' की सौगात
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए योगी की अध्यक्षता वाली बैठक ने कमिटी गठित की और प्रतियोगी परीक्षाओं सहित अन्य सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया.
सरकारी कार्यालयों में भीड़भाड़ कम करने के लिए कर्मचारियों को घर से काम करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने और कोरोना का मुफ्त इलाज करने का ऐलान किया.
इस बैठक में मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के पालन की सख्त हिदायत दिया और जनता को भी भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने के लिए कहा.
सरकार के आदेश पर सचिव की अध्यक्षता में कमिटी का गठन हुआ, साथ ही योगी सरकार ने चल रहे सभी धरना प्रदर्शनों और आंदोलनों को खत्म करने का आदेश दिया.
प्रदेश में तहसील दिवस और जनता दर्शन भी 2 अप्रैल तक बंद कर दी गई है, वहीं सीएम योगी ने आश्वासन दिया कि इस बंदी के दौरान कोई भी कार्य प्रभावित नहीं होगा.