गुजरात में कांग्रेस की तबीयत पर डिप्टी सीएम का तंज, कहा- अनबन के कारण मिल रहे हैं इस्तीफे

  • गुजरात में कांग्रेस के पांच विधायक इस्तीफा दे चुके हैं, जिसके बाद राज्य में पार्टी के हालात ठीक नहीं लग रहे हैं।
  • इसपर डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि पार्टी में चल रही अनबन के कारण विधायक इस्तीफा दे रहे हैं।
  • फिलहाल यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस से और भी विधायक इस्तीफा दे सकते हैं, पार्टी के सामने हॉर्स ट्रेडिंग का मुद्दा भी है।
  • बीजेपी के तीसरे विधायक की घोषणा करने के बाद कांग्रेस ने अपने 68 विधायकों को जयपुर शिफ्ट कर दिया है।
  • सभी विधायकों को जयपुर के एक रिजॉर्ट में रुकवाया गया है, साथ ही विधायकों को मोबाइल न रखने की हिदायत दी गई है।
यह भी पढ़ें: गुजरात राज्यसभा चुनाव: बीजेपी के उम्मीदवारों की घोषणा होते ही कांग्रेस ने शिफ्ट किए अपने 68 विधायक