विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश का दावा, अकेले चुनाव लड़कर जीतेगी सपा

  • उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि वो अपने काम और विकास के नाम पर जनता के बीच वोट मांगने जाएंगे.
  • अखिलेश ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी और प्रदेश में साइकिल चलाकर सच्चाई और इमानदारी से जीतेगी.
  • भाजपा को निशाने पर लेते हुए सपा नेता ने कहा कि 3 साल में उन्होंने कोई भी काम नहीं किया है और ना ही संकल्प पत्र में दिए गए वादों को पूरा किया है.
  • अखिलेश ने कहा कि प्रदेश के ज्यादातर किसान बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से परेशान हैं लेकिन सरकार का कोई भी आदमी उनके पास नहीं जा रहा है.
  • इस दौरान अखिलेश ने कई मुद्दों पर योगी सरकार को घेरा और उपचुनाव में भाजपा की हार का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ लोगों को सपने दिखाना जानती है.

    यह भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ का फरमान, सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं मंत्री