गुजरात राज्यसभा चुनाव: बीजेपी के उम्मीदवारों की घोषणा होते ही कांग्रेस ने शिफ्ट किए अपने 68 विधायक

  • गुजरात भाजपा के राज्यसभा चुनाव के लिए अपने तीसरे उम्मीदवार की घोषणा करने पर कांग्रेस पार्टी में डर का माहौल पैदा हो गया है।
  • प्रदेश के कांग्रेस प्रवक्ता ने जानकारी दी कि पार्टी ने विधायक जीतू चौधरी सहित अपने 68 विधायकों को जयपुर शिफ्ट किया है।
  • गुजरात विधानसभा के कुल 182 सदस्यों में से 103 सदस्य बीजेपी और 73 कांग्रेस के हैं, जीतने के लिए उम्मीदवार को 37 वोट चाहिए।  
  • कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों के जीतने की पूरी संभावना है, दरअसल कांग्रेस आश्वस्त है कि जिग्नेश मेवानी उनके उम्मीदवार को वोट देंगे।
  • बता दें कि, राज्यसभा की चार सीटों में से भाजपा के पाले में तीन सीट है और कांग्रेस के खाते में एक सीट है।
यह भी पढ़ें: गुजरात: राज्यसभा चुनाव नजदीक, कांग्रेस के छह विधायक गायब, निशाने पर भाजपा