योगी आदित्यनाथ का फरमान, सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं मंत्री

  • यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने राज्य के सभी मंत्रियों को बीते तीन साल में प्रदेश सरकार की उपलब्धियां को अपने प्रभार वाले जिलों में बताने का आदेश दिया है.
  • योगी ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राज्यमंत्रियों के साथ अलग-अलग बैठक करके प्रदेश सरकार की उपल्बधियों के बारे में जनता को बताने के लिए कहा.
  • सीएम ने कहा कि 19 से 25 मार्च के बीच प्रदेश के सभी मंत्री अपने-अपने विभाग की उपलब्धियों को बताने के लिए लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस संबोधित करेंगे.
  • साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश सरकार के मंत्रियों को उनके विभाग की आगामी 2 साल की कार्य योजना की जानकारी प्रस्तुत करने के लिए कहा.
  • योगी ने बताया कि रजिस्ट्री और एआरटीओ दफ्तरों को पासपोर्ट ऑफिस की तरह हाई-टेक बनाया जाएगा और किसानों को मुआवजा देने का निर्देश जारी किया.

    यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस को लेकर साक्षी महाराज का दावा, इस महामारी से भारत में एक भी मौत नहीं