मध्य प्रदेश : फ्लोर टेस्ट टलने पर राज्यपाल नाखुश, कल बहुमत साबित करने का दिया आदेश
मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित होने के बाद राज्यपाल ने फिर से कमलनाथ सरकार को बहुमत साबित करने का निर्देश दिया है.
इस बाबत राज्यपाल ने कमलनाथ को चिट्ठी भेजी, इस पत्र में लिखा है कि कमलनाथ सरकार कल फ्लोर टेस्ट कराएं वरना उनकी सरकार अल्पमत मानी जाएगी.
राज्यपाल लालजी टंडन ने खेद जताते हुए पत्र में लिखा है कि कमलनाथ द्वारा राज्यपाल को भेजी गई चिट्ठी की भाव और भाषा संसदीय मर्यादाओं के अनुकूल नहीं है.
पत्र में आगे लिखा है कि कमलनाथ द्वारा भेजी गई चिट्ठी में सुप्रीम कोर्ट के जिस निर्णय का जिक्र किया गया है वह वर्तमान स्थितियों और तथ्यों में लागू नहीं होता है.
कोरोना का हवाला देते हुए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई, राज्यपाल ने इस पर खेद जताते हुए कल यानि 17 मार्च को बहुमत साबित करने का आदेश दिया है.