सरकार बनाने के लिए शिवराज ने पेश किया विश्वास-पत्र, कमलनाथ भड़के

  • विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित होने के बाद भाजपा के सभी विधायकों ने राजभवन में राज्यपाल के सामने परेड किया.
  • भाजपा ने सरकार बनाने का दावा पेश किया और राज्यपाल को 106 विधायकों की लिस्ट सौंपी, जिसमें नारायण त्रिपाठी का नाम नहीं था.
  • फ्लोर टेस्ट पर अड़ी भाजपा ने कहा कि कमलनाथ सरकार अल्पमत में है और सरकार बनाने के लिए भाजपा के पास बहुमत का आंकड़ा है.
  • शिवराज ने आगे कहा कि राज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करते हुए जल्द नया आदेश जारी कर सकते हैं.
  • वहीं भाजपा पर हमला करते हुए कमलनाथ ने कहा कि हम किसी से बच नहीं रहे, अगर हमारी सरकार अल्पमत में है तो भाजपा अविश्वास प्रस्ताव क्यों नहीं लाती.

    यह भी पढ़ें- कार्यसूची में फ्लोर टेस्ट नहीं शामिल करने को भाजपा नेता ने बताया असंवैधानिक