यस बैंक संकट : राहुल गांधी ने पूछे 50 डिफॉल्टरों के नाम, अनुराग बोले- वेबसाइट देख लो

  • यस बैंक संकट को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में टॉप 50 बैंक डिफॉल्टर्स के नाम पूछे, इस बात को लेकर संसद में हंगामा हो गया.
  • वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने जवाब में कई आंगड़े गिनाए, उन्होंने कहा, डिफॉल्टर्स के नाम छिपाने के सवाल ही नहीं, वेबसाइट पर नाम हैं.
  • कांग्रेस को निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ये अपना पाप दूसरों के सिर पर डालना चाहते हैं, इन्हीं की सरकार में लोग पैसा लेकर विदेश भाग गए.
  • अनुराग ने कहा, हमारी सरकार भगोड़ो पर एक्शन ले रही है, चार साल में चार लाख 31 हजार करोड़ वसूले हैं, इसलिए अपने पाप हमारे सिर न डालें.
  • उन्होंने ग्राहकों को आश्वासन देते हुए कहा, बैंक का हर डिपॉजिट सुरक्षित है, सरकार बैंक के रिस्ट्रक्चरिंग के लिए कई अहम कदम उठा रही है.
     यह भी पढ़ें - योगी सरकार ने नहीं हटाए पोस्टर, हाईकोर्ट में आज जमा करनी है रिपोर्ट