एमपी सियासी संग्राम : विधानसभा का सत्र आज से, फ्लोर टेस्ट पर संशय बरकरार

  • मध्यप्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच सोमवार को विधानसभा का नया सत्र शुरु होने जा रहा है, पहले दिन हंगामे के आसार हैं.
  • कांग्रेस में विधायकों की बगावत के बाद भाजपा फ्लोर टेस्ट की मांग कर रही है, लेकिन विधानसभा की कार्यसूची में ये शामिल नहीं है.
  • पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार को अल्पमत में बताया है, उन्होंने साफ कहा कि सोमवार को हम सदन में फ्लोर टेस्ट की मांग रखेंगे.
  • सियासी घमासान के बीच भाजपा के सभी विधायक रविवार देर रात गुरुग्राम से भोपाल पहुंच आए, बताया जाता है कि उन्हें मना लिया गया है.
  • सीएम कमलनाथ ने उम्मीद जताई कि सदन की कार्यवाही शांतिपूर्वक चलेगी, उन्होंने कहा, वह राज्यपाल से बात करके फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं.
     यह भी पढ़ें -  एमपी : बागी विधायकों ने जताया जान का खतरा, कहा- जब सिंधिया सुरक्षित नहीं तो हम कैसे?