कोरोना वायरस : भारत में संक्रमितों की संख्या सैकड़ा पार, आज सील होंगी 4 देशों की जमीनी सीमाएं

  • महामारी घोषित हो चुके कोरोना वायरस का कहर अब भारत पर भी पड़ने लगा है, केंद्रीय गृह मंत्रालय पांच देशों की सीमाओं पर आवागमन बंद कर रहा है.
  • बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और म्यामांर की सीमाएं 15 मार्च की आधी रात व पाकिस्तान की सीमा 16 मार्च की आधी रात को बंद कर दी जाएगी.
  • हालांकि सीमा की कुछ चेकपोस्ट पर आवाजाही को एहतियाती उपायों व जांच के साथ चालू रखा जाएगा, ये आम इंसानों के लिए नहीं होंगे.
  • भारत ने बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय ट्रेन व बस सेवाएं भी 15 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला किया है, बांग्लादेश में भी संक्रमित मिले हैं.
  • बता दें कि देश में अबतक 107 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से तीन की मौत हो चुकी है, केंद्र सरकार एहतियाती कदम उठा रही है.
     यह भी पढ़ें - गुजरात में भी संकट में कांग्रेस, राज्यसभा चुनाव के लिए 5 विधायक बदल सकते हैं पाला