विधायक का आरोप, कोरोना का डर दिखाकर किसानों के आंदोलन को कुचल रही मनोहर सरकार

  • हरियाणा के चरखी दादरी में पिछले एक महीने से अपनी मांगो लेकर धरने पर बैठे किसानों से मिलने महम के विधायक बलराज कुंडू पहुंचे.
  • ग्रीन कॉरिडोर की अधिग्रहीत जमीन का उचित मुआवजे के बारे में जारी आंदोलन को उन्होंने संबोधित किया और लगातार डटे रहने की बात कही.
  • कुंडू ने कहा, प्रदेश में भ्रष्टाचार के विरूद्ध होने वाली रैली को सरकार कोरोना का डर दिखाकर रद्द कराना चाहती है, जबकि प्रदेश में कोराना का कहर नहीं है.
  • उन्होंने कहा, 22 मार्च को रोहतक के मेला ग्राउंड में भ्रष्ट्राचार के खिलाफ चलाई गई मुहिम को लेकर रैली जरूर होगी, भले वह 2-4 दिन बाद हो.
  • राज्यसभा चुनाव में समर्थन को लेकर निर्दलीय विधायक ने कहा, फिलहाल किसी पार्टी को समर्थन देने का अभी फैसला नहीं किया है, जल्द ही करेंगे.
     यह भी पढ़ें - मोदी सरकार का ऐलान, कोरोना वायरस से मरने वालों के परिजनों को मिलेगा 4 लाख मुआवजा