कोरोना से भारत में तीसरी मौत, महाराष्ट्र में 71 वर्षीय बुजुर्ग ने तोड़ा दम

  • महामारी का रूप धारण कर चुके कोरोना वायरस के कारण भारत में शनिवार को एक और बुजुर्ग की मौत हो गई, मृतक सऊदी अरब से लौटे थे.
  • महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में ये मौत हुई, जनरल अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया मृतक मधुमेह और उच्च रक्तचाप का मरीज था.
  • कोरोना के लगातार बढ़ते मामले के बाद महाराष्ट्र सरकार ने भी प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद रखने की घोषणा कर दी.
  • इसके पहले कर्नाटक के कलबुर्गी में व दिल्ली के जनकपुरी में भी कोरोना से मौत हो चुकी है, कलबुर्गी में भी बुजुर्ग सऊदी अरब से लौटे थे.
  • भारत में अबतक 84 मामले सामने आ चुके हैं, केंद्र सरकार बचाव के लिए तमाम जरूरी कदम उठा रही है, विदेशी वीजा 15 अप्रैल तक रद्द कर दिए गए.
     यह भी पढ़ें - मोदी सरकार का ऐलान, कोरोना वायरस से मरने वालों के परिजनों को मिलेगा 4 लाख मुआवजा