मोदी सरकार का ऐलान, कोरोना वायरस से मरने वालों के परिजनों को मिलेगा 4 लाख मुआवजा

  • महामारी का रूप धारण कर चुके कोरोना वायरस से मरने वालों के परिजनों को मोदी सरकार 4-4 लाख रुपए बतौर मुआवजा देने की घोषणा की है.
  • भारत में अबतक 85 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है, दिल्ली में शुक्रवार देर रात एक महिला की मौत हो गई.
  • बताया जा रहा मृतक महिला के बेटे ने 5 से 22 फरवरी के बीच इटली और स्विट्जरलैंड की यात्रा की थी, बेटे का इलाज अभी जारी है.
  • दिल्ली मेट्रो ने सेनेटाइजेशन का काम शुरु कर दिया है, क्योंकि सारे संस्थानों को बंद करने के बावजूद इसे बंद करना व भीड़ रोकना नामुमकिन सा है.
  • सरकार ने कोरोना को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है, कई राज्यों में 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का फैसला किया है.
     यह भी पढ़ें - निगमबोध व लोधी रोड शमशान घाट ने अंतिम संस्कार से किया मना, कोरोना से गई थी महिला की जान