महाराष्ट्र के 4 शहरों में जिम, पूल और सिनेमाघर बंद, 17 लोगों में कोरोना की हुई पुष्टि

  • महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने जिम, स्विमिंग पूल, सिनेमाघर बंद रखने के आदेश दिए हैं।
  • मुंबई, पुणे, नासिक और नागपुर में ये सभी स्थान बंद रहेंगे, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधानसभा में यह घोषणा की।
  • पुणे और पिंपरी चिंचवाड़ में सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे, जिन स्कूलों मे 10वीं और 12वीं की परीक्षा चल रही है वह खुले रहेंगे।
  • कोरोना वायरस से न डरने की हिदायत देते हुए सीएम ने बताया कि लोकल ट्रेन और बस सर्विस फिलहाल के लिए जारी रहेगी।
  • सीएम ठाकरे ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के 5 नए मामले सामने आए हैं, महाराष्ट्र में कोरोना पीड़ितों की संख्या 17 हो गई है। 
यह भी पढ़ें: प्रियंका चतुर्वेदी को राज्यसभा भेजने की तैयारी में शिवसेना लेकिन पार्टी में असंतोष