कोरोना वायरस को लेकर गंभीर योगी सरकार, 22 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद

  • दिल्ली और हरियाणा सरकार की तरह यूपी की योगी सरकार ने शुक्रवार को प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज को 22 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है.
  • योगी सरकरा ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित करते हुए स्वास्थ्य विभाग को सचेत रहने को कहा है, बैठक में कई विभागों के आलाअफसर मौजूद थे.
  • सीएम ने बताया कि जहां बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं वहां ये आदेश लागू नहीं होगा, लेकिन जो बेसिक परीक्षाएं शुरु होने वाली थी वह नहीं होंगी.
  • सीएम ने कहा, हमने 4100 चिकित्सकों को कोरोना से बचाव को लेकर प्रशिक्षित किया है, हर जिले में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.
  • सीएम ने बताया कि लखनऊ के केजीएमयू, पीजीआई और अलीगढ़ में जांच की सुविधा है, गोरखपुर और बीएचयू में लैब तैयार किए जा रहे हैं.

    यह भी पढें - दुष्कर्म मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे सेंगर को हत्या मामले में दस साल की सजा