दुष्कर्म मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे सेंगर को हत्या मामले में दस साल की सजा

  • उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की पिता की हत्या में दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को अदालत ने 10 साल कैद की सजा सुनाई है.
  • तीस हजारी कोर्ट ने इस मामले में सेंगर के साथ सभी अन्य दोषियों पर 10-10 लाख रुपए का आर्थिक दंड भी मुकर्रर किया है.
  • 4 मार्च को इस मामले में सेंगर समेत 7 लोगों को दोषी करार दिया गया था, जिसमें अदालत ने सेंगर के भाई को भी दोषी करार दिया है.
  • कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था, पीड़िता के पिता को कुलदीप ने इतनी बुरी तरह से पीटा था कि उसकी मौत हो गई, शरीर पर 18 जख्म थे.
  • इसके पहले दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने भाजपा के पूर्व विधायक को बलात्कार का दोषी पाया और 20 दिसंबर को उम्रकैद की सजा सुनाई थी.

    यह भी पढ़ें- उन्नाव रेप केस : पीड़िता के पिता की हत्या मामले में कुलदीप सेंगर दोषी करार