पालकमंत्री ने मेयो, मेडिकल और हवाई अड्डे का दौरा कर लिया जायजा
कोरोना को लेकर बन रहे डर के बीच पालकमंत्री नितीन राऊत डॉ.बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर आने वाले यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेने पहुंचे।
वहीं, इस दौरान उन्होंने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेडिकल) और इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेयो) में कोरोना की तैयारियों की समीक्षा की।
इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री सतीश चतुर्वेदी, मनपा विपक्ष नेता तानाजी वनवे, कांग्रेस अनुसूचित जाति समन्वयक राजेन्द्र करवाडे व मेयो अधिष्ठाता डॉ.अजय केवलिया उपस्थित थे।
मेयो की कैजुअल्टी में पहुंचकर पालकमंत्री ने ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टरों के साथ आइसोलेशन वॉर्ड, दवा व मास्क के अलावा उपयोग की गई वस्तुओं को नष्ट करने की प्रक्रिया की जानकारी ली।