पालकमंत्री ने मेयो, मेडिकल और हवाई अड्‌डे का दौरा कर लिया जायजा

  • कोरोना को लेकर बन रहे डर के बीच पालकमंत्री नितीन राऊत डॉ.बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर आने वाले यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेने पहुंचे।
  • वहीं, इस दौरान उन्होंने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेडिकल) और इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेयो) में कोरोना की तैयारियों की समीक्षा की।
  • इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री सतीश चतुर्वेदी, मनपा विपक्ष नेता तानाजी वनवे, कांग्रेस अनुसूचित जाति समन्वयक राजेन्द्र करवाडे व मेयो अधिष्ठाता डॉ.अजय केवलिया उपस्थित थे।
  • मेयो की कैजुअल्टी में पहुंचकर पालकमंत्री ने ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टरों के साथ आइसोलेशन वॉर्ड, दवा व मास्क के अलावा उपयोग की गई वस्तुओं को नष्ट करने की प्रक्रिया की जानकारी ली।
यह भी पढ़ें: CoronaVirus: महाराष्ट्र विधानसभा के सत्र में होगी कटौती, रद्द होगा IPL? फैसला आज
  • इसके साथ ही मरीजों से उनके उपचार के बारे में जानकारी ली और मेडिकल की कैजुअल्टी में दौरे पर पहुंचे।