भाजपा में शामिल होने पर बोले सिंधिया, मन दुखी है क्योंकि कांग्रेस अब पहले जैसी नहीं रही
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नड्डा की उपस्थिति में भाजपा की सदस्या ग्रहण की और पीएम मोदी, शाह समेत कई अन्य नेताओं का आभार व्यक्त किया.
इस दौरान सिंधिया ने कहा कि 2 तारीख उनके जीवन में सबसे महत्तपूर्ण हैं, पहला जिस दिन उन्होंने अपने पिता को खोया था और दूसरा 10 मार्च जब उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का फैसला लिया.
सिंधिया ने कहा कि आज कांग्रेस छोड़ते समय उनका मन दुखी और व्यथित है क्योंकि कांग्रेस अब पहले जैसी नहीं रही इसके कारण भी गिनाए.
पहला वास्तविकता से इनकार करना, दूसरा नई विचारधारा और नए नेतृत्व को नकारना, तीसरा कांग्रेस में रहकर जनसेवा नहीं की जा सकती है.
सिंधिया ने कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि राज्य में रोजगार के बजाय भ्रष्टाचार के अवसर उत्पन्न किए जा रहे थे.