दिल्ली हिंसा : दंगों में अपना सबकुछ गंवाने वाले जवान को BSF ने दी 10 लाख की मदद

  • दिल्ली में नागरिकता कानून को लेकर भड़की हिंसा पर फिलहाल अंकुश लग चुका है, दिल्ली पुलिस हालात को समान्य करने की कोशिश कर रही है.
  • खजूरी इलाकें में भड़की हिंसा में BSF जवान मोहम्मद अनीस के घर को भी दंगाइयों ने पूरी तरह से जलाकर राख कर दिया था.
  • BSF ने उनके घर का पुर्निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की मदद की है, साथ ही ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने भी 10 लाख दिए हैं.
  • अनीस ने कहा, बीएसएफ द्वारा मिली मदद के बाद उनका पूरा परिवार बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा है, परिवार से सदस्य खुश हैं.
  • बता दें दिल्ली दंगों में मरने वालों की संख्या 47 हो गई है, अभी भी प्रभावित इलाकों के नालों में से लाशें बरामद की जा रही हैं. 


    यह भी पढ़ें - दिल्ली में हिंसा ने नहीं अब अफवाह से मची भगदड़ ने ले ली एक की जान