दिल्ली हिंसा : दंगा भड़काने के आरोप में कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां गिरफ्तार

  • दिल्ली में नागरिकता कानून को लेकर भड़की हिंसा के बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरु कर दी है, 800 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
  • कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां की दंगों में संलिप्तता पाई गई है, इसलिए उन्हें जगतपुरी इलाके से शनिवार को गिरफ्तार किया गया.
  • इशरत पर आरोप है कि खजूरी इलाके में उनकी मौजूदगी में गोलियां चलाई गई, वहां कहते सुना गया कि, हम मर जाएंगे पर यहां से नहीं हटेंगे.
  • इशरत  जहां के साथ प्रदर्शन में शालिद नाम का शख्स भी था जो भीड़ से लगातार कह रहा था कि दिल्ली पुलिस पर पथराव करो. 
  • बता दें कि दिल्ली हिंसा में आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन का भी नाम सामने आ चुका है, उन्हें पार्टी से निलंबित किया जा चुका है.