दिल्ली में हालात स्थिर, जुमे की नमाज पर पुलिस की पैनी नजर

  • दिल्ली में नागरिकता कानून को लेकर भड़की हिंसा के बाद अब हालात स्थिर है, किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबरें नहीं आई हैं.
  • हिंसा के बाद अब जुमे की नमाज पर प्रशासन की नजर है, दिल्ली पुलिस ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है, प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया.
  • पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमारा फोकस न सिर्फ उत्तरी दिल्ली पर है बल्कि पूरी दिल्ली पर है, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किया गया है.
  • दिल्ली हिंसा की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग टीम करेगी, पुलिस की क्राइम ब्रांच के तहत दो एसआईटी का गठन किया गया है, डीसीपी जॉय टिर्की प्रमुख होंगे.
  • दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या 38 पहुंच गई है, सीएम केजरीवाल ने मरने वालों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है.
     यह भी पढ़ें - डोभाल का दिल्ली दौरा, गृह मंत्री के तौर पर अमित शाह की नाकामी!