दिल्ली हिंसा की सुनवाई करने वाले जस्टिस मुरलीधर का तबादला, विपक्ष ने खड़े किए सवाल

  • दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस एस मुरलीधर के तबादले को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार पर हमला बोला है।
  • कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया कि जस्टिस एस मुरलीधर का तबादला चौंकाने वाला नहीं, बल्कि दुखद और शर्मनाक है। 
  • आगे प्रियंका ने लिखा कि, ‘न्याय और जनता का विश्वास तोड़ने का सरकार का यह प्रयास दुस्साहसी है।’
  • दूसरी ओर राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि, ‘मैं बहादुर जज लोया को याद कर रहा हूं, उनका तबादला नहीं हुआ था।’ 
  • दिल्ली हिंसा की सुनवाई करने वाले जस्टिस मुरलीधर का पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय में तबादला किया गया है।
यह भी पढ़ें: आजम की गिरफ्तारी पर बोले योगी, 'प्रदेश में हो रही गंदगी की सफाई'