दिल्ली हिंसा पर जज का जवाब, ‘हाईकोर्ट के रहते दूसरा 1984 नहीं होने देंगे’

  • दिल्ली मे नागरिकता संशोधन कानून को लेकर 3 दिन से फैली हिंसा के बीच बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने बेहद तल्ख टिप्पणी की है.
  • जस्टिस मुरलीधर ने कहा, दिल्ली हाईकोर्ट के रहते 1984 के दंगे की घटना को दोहराने नहीं दिया जाएगा, उन्होंने अधिकारियों को पीड़ितों से मिलने को कहा.
  • सुनवाई के दौरान मुरलीधर ने कहा, अब समय आ गया है कि आम नागरिकों को भी हिंसा के वक्त ‘Z श्रेणी’ जैसी सुरक्षा मुहैया करवाई जाए.
  • IB अधिकारी की मौत पर चिंता जताते हुए कोर्ट ने तुरंत इसे देखने को कहा, साथ ही उन्होंने पुलिस को बहुत सतर्क रहने का आदेश दिया है.
  • रविवार शाम से शुरु हुई हिंसा में अबतक 22 लोगों की मौत हो चुकी है, 200 से ज्यादा लोग पथराव व आगजनी के कारण बुरी तरह से घायल हैं.
     यह भी पढ़ें - दिल्ली हिंसा : चांदबाग में मिली IB अफसर की लाश, हिंसा के बाद थे लापता