दिल्ली हिंसा : नही थम रहा बवाल, गोकुलपुरी में दुकान में आग लगाकर भागे उपद्रवी

  • दिल्ली में नागरिकता कानून को लेकर भड़की आग थमने का नाम नहीं ले रही, बुधवार को उपद्रवी ने गोकुलपुरी की एक दुकान में आग लगा दी.
  • चश्मदीदों का कहना है कि एक भीड़ आई और स्क्रैप मार्केट की दुकान नंबर 15 में आग लगाकार भाग गई, कल भी यहां हिंसा हुई थी.
  • दिल्ली की खराब होती स्थिति को लेकर एनएसए अजित डोभाल को खुली छूट दी गई है, बुधवार को वह पीएम मोदी को हिंसा की रिपोर्ट देंगे.
  • दिल्ली के चार क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा है, उत्तर-पूर्वी जिले में धारा 144 लगी है, मौजपुर, बाबरपुर, और चांद बाग में मरने वालों की संख्या 18 पहुंच गई.
  • दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता मनदीप सिंह रंधावा के मुताबिक 130 लोग घायल हुए हैं, 56 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, 11 FIR दर्ज की गई है.
     यह भी पढ़ें - दिल्ली हिंसा : धरने पर बैठा रतन लाल का परिवार, शहीद का दर्जा देने की मांग