दिल्ली हिंसा : धरने पर बैठा रतन लाल का परिवार, शहीद का दर्जा देने की मांग

  • नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली में भड़की हिंसा में मारे गए पुलिस हेड कॉस्टेबल रतन लाल का परिवार धरने पर बैठ गया है.
  • परिवार की मांग है कि रतनलाल को ‘शहीद’ का दर्जा दिया जाए, बुधवार को परिजनों ने पैतृक गांव जाने वाले रास्ते पर जाम लगा दिया.
  • धरने पर बैठे परिजनों का कहना है कि जबतक रतनलाल को शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा तबतक वो उनका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.
  • मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचकर लोगों को अंतिम संस्कार करने को कह रहे लेकिन परिजन धरना स्थल से हटने को तैयार नहीं.
  • बता दें कि, सोमवार को हेड कांस्टेबल रतनलाल की ड्यूटी लगी थी इसी दौरान हुई पत्थरबाजी में वह बुरी तरह घायल हो गए, अस्पताल में मौत हो गई.

    यह भी पढ़ें - दंगाइयों ने NDTV के पत्रकारों को पीटा, पता चला कि 'हिन्दू' है तब छोड़ा