दिल्ली हिंसा : कपिल मिश्रा के ट्वीट से ही स्पेशल ब्रांच को मिले थे हिंसा के इनपुट

  • दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या 18 पहुंच गई है, बुधवार को प्रदेश में स्थिति समान्य है.
  • बताया जा रहा कि कपिल मिश्रा के भड़काऊ ट्वीट के बाद ही पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी जिले में हिंसा होने के इनपुट दे दिए थे.
  • इस इनपुट्स के बाद दिल्ली पुलिस समेत स्थानीय थाना पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया, जिसके अगले दिन ही पूरा दिल्ली जल उठा.
  • पुलिस अधिकारी ने बताया, जब कपिल ने लोगों से मौजपुर चौक पर आने का आह्वान किया तब पुलिस को अलर्ट किया गया था.
  • मौजपुर में दो पक्षों के बीच पथराव कुछ ही देर में कई हिंसों में फैल गया और आगजनी होने लगी, लोगों को चिन्हित करके मारा जाने लगा.


    यह भी पढ़ें - दंगाइयों ने NDTV के पत्रकारों को पीटा, पता चला कि 'हिन्दू' है तब छोड़ा