दिल्ली हिंसा : धारा 144 के बावजूद शुरु हुआ उपद्रव, बाबरपुर में दंगाईयों की फायरिंग 

  • दिल्ली में नागरिकता कानून को लेकर शुरु हुई हिंसा तीसरे दिन भी जारी है, बाबरपुर में मंगलवार को फायरिंग की घटना सामने आई.
  • ब्रम्हापुरी और मौजपुरी इलाके में सुबह पत्थरबाजी शुरु हो गई, जिसके बाद एहतियातन पांच मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए.
  • ब्रिजपुरी में लोगों ने दिल्ली में बढ़ती हिंसा के चलते उनके इलाके में कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए शांति मार्च निकाला है. 
  • फरीदाबाद जैसे कई हिस्सें ऐसे भी हैं जहां हाईअलर्ट तो जारी किया गया है लेकिन वहां कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं है.
  • हिंसा में अबतक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, करीब 50 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, हिंसा में एक पत्रकार को भी गोली लगी है.

    यह भी पढ़ें - दिल्ली हिंसा : बोले केजरीवाल, बाहरी न आएं अंदर इसलिए सील करनी होगी सीमा