सोनभद्र में सोने की खबर फुस्स होने पर थरूर की चुटकी, टन-टना-टन बाते बंद करे सरकार

  • यूपी के सोनभद्र जिले में हजारों टन सोना मिलने की बात खारिज होने के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मोदी सरकार पर तंज कसा है,
  • कांग्रेस नेता ने कहा, इस सरकार को टन-टना-टन बातें कम करनी चाहिए, आगे कहा, टन-मन-धन को लेकर ये सरकार जुनूनी हो गई है.
  • सोनभद्र से हजारों टन सोना मिलने की खबर आते ही कई नेताओं ने बयान आए, यूपी के डिप्टी सीएम ने इसे भगवान राम का आशीर्वाद कहा था.
  • शनिवार को जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने इस दावे को खारिज कर दिया, उन्होंने बताया वहां 52,806.25 टन स्वर्ण अयस्क मिला है, न कि शुद्ध सोना.
  • आगे कहा, स्वर्ण अयस्क में सिर्फ 3.03 ग्राम प्रति टन शुद्ध सोना निकल सकता है, ऐसे में पूरे अयस्क से 160 किलोग्राम सोना ही निकल सकता है.
     यह भी पढ़ें - दिल्ली के बाद यूपी पर आप की नजर, राज्य में होगा केजरीवाल मॉडल का प्रचार