शाहीन बाग पर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा, पुलिस ने बेवजह बंद किए रास्ते, प्रदर्शन शांतिपूर्ण

  • शाहीन बाग में नागरिकता कानून को लेकर चल रहे प्रदर्शन पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकर वजाहत हबीबुल्ला ने हलफनामा दायर किया है.
  • हलफनामें में कहा गया है कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके चल रहा है, पुलिस ने बेवजह रास्ता बंद किया है, जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है.
  • हलफनामें में कहा गया कि सरकार को सीएए, एनआरसी पर हो आंदोलनों के प्रदर्शनकारियों से बात करना चाहिए, तभी हल निकलेगा.
  • इसके पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकार साधना रामचंद्रन द्वारा चौथे दिन शाहीन बाग जाकर बातचीत फिर से बेनतीजा रही.
  • बता दें कि पिछले दिनों प्रदर्शनकारियों ने नोएडा-फरीदाबाद जाने वाले एक वैकल्पिक रास्ते को खोल दिया है, छोटी गाड़ियां अब जा सकती हैं.
     यह भी पढ़ें - वार्ताकारों और प्रदर्शनकारियों में फाइनल बातचीत आज, 4 दिन में नहीं निकला नतीजा