वार्ताकारों और प्रदर्शनकारियों में फाइनल बातचीत आज, 4 दिन में नहीं निकला नतीजा

  • शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों और सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकारों के बीच रविवार को फाइनल बातचीत करके हल निकालने की कोशिश होगी.
  • चौथे दिन बातचीत के लिए वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने रास्ता खाली करने की अपील की तो प्रदर्शनकारियों ने 24 घंटे सुरक्षा की मांग की है.
  • रविवार को दूसरे वार्ताकार संजय हेगड़े भी जाएंगे, ये प्रयास अंतिम होगा, इसके बाद दोनों वार्ताकार अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर देंगे.
  • प्रदर्शनकारी मीडिया के सामने बात करने पर अडिग है, उनका कहना है कि मीडिया ने गलत खबर दिखाकर दुनियाभर में आंदोलन को बदनाम किया.
  • प्रदर्शनकारियों की एक मांग यह भी है कि जामियानगर और शाहीन बाग के लोगों पर दर्ज हुए केस और नोटिस वापस लिए जाएं तभी बात बनेगी.
     यह भी पढ़ें - शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों ने खोला नोएडा-फरीदाबाद जाने वाला एक रास्ता