ट्रेड डील पर ट्रंप की आनाकानी के बावजूद इन मुद्दों पर भारत कर सकता है समझौता

  • भारत और अमेरिका की दोस्ती को और मजबूती देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा अहम भूमिका निभा सकता है।
  • डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड डील को लेकर आनाकानी करने के बावजूद न्यूक्लियर और स्पेस कॉर्पोरेशन के क्षेत्र में ऐतिहासिक समझौतों की उम्मीद लगाई जा रही है।
  • स्पेस कॉर्पोरेशन पर भारत-अमेरिका का लंबा इतिहास रहा है जिसको लेकर ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप लगातार बातचीत भी कर रहे हैं।
  • वहीं इसरो द्वारा स्पेसफ्लाइट को सुरक्षित करने के लिए अवेयरनेस इन्फॉर्मेशन साझा करने पर अमेरिकी सरकार के साथ बातचीत जारी है।
  • बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को अपनी पत्नी मेलानिया के साथ भारत आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: फिर उमड़ा आप का हनुमान प्रेम, उठाई अयोध्या में हनुमान मूर्ति बनाने की मांग