टरंप दौरे से पहले अमेरिकी एजेंसी ने जारी की रिपोर्ट, बताया- धर्म के नाम पर भारत के हालात खराब

  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से पहले, अमेरिकी एजेंसी की एक रिपोर्ट ने भारत के मौजूदा हालात पर चिंता जताई है।
  • USCIRF की एक रिपोर्ट में भारत में धार्मिक उत्पीड़न के मामलों में बढ़ोतरी दिखाते हुए सीएए पर चिंता जताई है।
  • एजेंसी की इस रिपोर्ट में भारत को ‘टायर-2’ की श्रेणी में रखा गया है जोकि 'विशेष चिंता का देश' वाली श्रेणी है।
  • USCIRF की इस रिपोर्ट में भारत के कुछ राज्यों में धार्मिक स्वतंत्रता की बिगड़ती परिस्थितियों को उजागर किया गया है।
  • रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पीएम मोदी और भाजपा नेताओं ने उपद्रव को कम करने वाले बयान नहीं दिए है।
यह भी पढ़ें:  निर्भया केस : फांसी से बचने के लिए दोषी की एक और चाल, दीवार में लड़ाकर सिर फोड़ा