चिन्मयानंद के जेल से बाहर आते ही पीड़िता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

  • पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी रेप पीड़िता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
  • लखनऊ की एक कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 4 मार्च की तारीख देते हुए आरोपी के जमानतदारों को भी नोटिस भेजा है।
  • मामले में आरोपी रेप पीड़िता के कोर्ट में हाजिर न होने और कोई हाजिरी माफ की अर्जी न दिए जाने पर कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया।
  • कोर्ट ने कहा कि मामले में 6 नवम्बर 2019 को संज्ञान लिया गया था, लेकिन आरोपियों की गैरहाजिरी के चलते अब तक आरोप तय नहीं हो पाया है।
  • इसी के साथ, कोर्ट का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार इस तरह के मामलों का निस्तारण तेजी से होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: विपक्ष पर भड़के योगी, कहा- रामभक्तों पर गोली चलवाकर आतंकियों के मुकदमे वापस क्यों?