शाहीन बाग प्रोटेस्टर्स से वार्ताकारों की बात खत्म, कल मामला सुलझाने की होगी कोशिश

  • सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकार संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन बुधवार को शाहीन बाग पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बात की.
  • दोनों ही वार्ताकारों ने कहा, मीडिया के सामने सारी बात नहीं हो सकती है इसलिए मीडिया को वहां से हटाने के लिए कहा गया.
  • बातचीत खत्म होने के बाद साधना रामचंद्रन ने कहा, एकदिन की बातचीत से निष्कर्ष पर नहीं निकला जा सकता इसलिए कल भी बात जारी रहेगी.
  • बात करते हुए वार्ताकारोने शांति की अपील की और कहा तसल्ली से अपनी बात कहिए हम आपकी बात सुनकर अदालत में जवाब देंगे.
  • शाहीन बाग में पहुंचकर दोनों ही वार्ताकारों ने प्रदर्शनकारियों को सुप्रीम कोर्ट का आदेश पढ़कर सुनाया, रामचंद्रन ने इसे हिन्दी में किया.

    यह भी पढ़ें - मोदी सरकार का फैसला, फसल बीमा लेना है या नहीं ये खुद तय करेंगे किसान