योगी का आदेश, ट्रंप की सुरक्षा में मिली कमी तो अफसरों पर होगी कार्रवाई
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़े शब्दों में कहा है कि आगरा आ रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में किसी तरह की चूक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
साथ ही सीएम योगी ने कहा कि 24 फरवरी को आने वाले राष्ट्रपति ट्रंप की व्यवस्था में यदि कमी पाई गई तो अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्त और जिलाधिकारी को आदेश दिए है कि खेरिया एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक गंदगी, धूल और बदबू नहीं होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का स्वागत उत्सव की तरह करने को कहा है।
मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री ने ट्रंप के दौरे की तैयारियों को लेकर एक घंटे की समीक्षा बैठक भी ली थी।