ASI ने नहीं पहचाना तो भड़के मंत्री, बोले- इस अफसर को सस्पेंड करवाइए

  • बिहार की नीतीश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे शनिवार को सिवान में एक अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे.
  • कार्यक्रम में राज्यपाल समेत कई दूसरे मंत्री भी आए थे, इसी दौरान सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारी गणेश चौहान ने एक मंत्री को रोक दिया.
  • इस पर मंगल पांडे भड़क गए, अधिकारी को डांटते हुए एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय से गणेश चौहान को जल्द सस्पेंड करने को कहा.
  • आगे उन्होंने कहा, इसकी ड्यूटी यहां कौन लगा दिया जो हमारे संस्कृति मंत्री प्रमोद गुप्ता को नहीं पहचानता, इसे तुरंत सस्पेंड करो.
  • आरजेडी नेता तेजस्वी ने वीडियो को लेकर हमला बोला, कहा- मैं देखकर हैरान हूं कि बिहार का एक मंत्री अपने पद को लेकर डींग हांक रहा है.

    यह भी पढ़ें - तेजस्वी के नाम पर सहमति नहीं, इस चेहरे को सीएम उम्मीदवार बनाना चाहता है महागठबंधन