योगी सरकार ने लगाई अखिलेश की परियोजना पर रोक, सपा-भाजपा में मची रार

  • योगी सरकार ने अखिलेश यादव के महत्वाकांक्षी योजना यश भारती पुरस्कार पर रोक लगाने का फैसला किया है.
  • पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी की बैठक में यश भारती की जगह राज्य संस्कृति पुरस्कार योजना पर मुहर लगी.
  • इस योजना में कुछ नए क्षेत्रों को शामिल और कुछ पुराने क्षेत्रों को बाहर रखा जाएगा, साथ ही इनामी राशि भी बढ़ी है.
  • वाजपेयी के नाम पर 6 लाख और अन्य शख्सियतों के नाम पर 23 पुरस्कारों के तहत 2-2 लाख की इनामी राशि दी जाएगी.
  • योगी सरकार ने रेवड़ी की तरह इनाम बांटने का आरोप लगाया और इसके तहत मिलने वाले पेंशन पर भी रोक लगा दी थी.

    यह भी पढ़ें: Pulwama Attack: सरकार की बेरुखी पर छलका परिजनों का दर्द, दी अनशन की चेतावनी