जल्द ही देश से गायब होगी भाजपा: नितिन राउत की केंद्र को चेतावनी

  • कांग्रेस नेता नितिन राउत का कहना है कि यदि आरक्षण के साथ छेड़छाड़ की जाएगी तो भाजपा और आरएसएस देश से गायब हो जाएंगे।
  • SC ने फैसले सुनाया है कि राज्य सरकार नौकरियों में आरक्षण देने के लिए बाध्य नहीं है और यह मौलिक अधिकार भी नहीं है। जिसके बाद नितिन राउत ने यह टिप्पणी दी है।
  • राज्य के ऊर्जा मंत्री का आगे कहना है कि यह फैसला कांग्रेस को स्वीकार्य नहीं है।
  • उन्होंने कहा, “भाजपा और आरएसएस आरक्षण को खत्म करने की कोशिश में है, लेकिन कांग्रेस उन्हें अपने इस मकसद में सफल नहीं होने देगी।
  • राउत ने यह भी दावा किया है कि भाजपा देश को विभाजित करने की नीति अपनाती रही है।
यह भी पढ़ें: बिहार की राजनीति पर पड़ सकता है दिल्ली चुनाव का असर, मोदी-नीतीश में आ सकती है दर...