बिहार की राजनीति पर पड़ सकता है दिल्ली चुनाव का असर, मोदी-नीतीश में आ सकती है दरार

  • दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाली भाजपा ने अब बिहार में अपनी जोर आजमाइश शुरु कर दी है।
  • माना जा रहा है कि दिल्ली चुनाव में नीतीश कुमार के पीएम मोदी और अमित शाह संग जनसभाओं में एक्टिव रहने का असर बिहार चुनाव पर पड़ सकता है। 
  • वहीं सबके ज़हन में यह भी सवाल है कि बिहार चुनाव में मोदी और नीतीश एक साथ खड़े होंगे या अपना अलग मंच तैयार करेंगे।
  • जदयू से बगावत कर चुके अली अनवर का कहना है कि तीन तलाक, सीएए और अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड बदलने पर नीतीश का जनता के सामने सेकुलर मुखौटा उतर चुका है।
  • बिहार का चुनाव दो दलों के बीच न होकर दो गठबंधन यानि, बीजेपी-जदयू-एसजेपी और आरजेडी-कांग्रेस-आरएलएसपी और कुछ अन्य छोटी पार्टी, के बीच होगा।
यह भी पढ़ें: अब अपराधी नहीं बनेंगे उम्मीदवार, टिकट देने पर पार्टी को बताना होगा कारण