निर्भया केस : ‘सभी को अंतिम तक न्याय का हक’ ये सुनते ही रो पड़ी निर्भया की मां

  • निर्भया गैंगरेप मामले में नया डेथ वारंट जारी करने को लेकर निर्भया की मां द्वारा दायर याचिका पर बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने सुनवाई की.
  • अदालत ने सुनवाई के दौरान कहा, कोई भी दोषी अंतिम सांस तक कानूनी सहायता पाने का हकदार है, ये सुनकर निर्भया की मां रो पड़ी.
  • निर्भया के पिता ने कहा, मेरी बेटी के साथ अब अन्याय हो रहा है, आपकी ड्यूटी है अन्याय न हो, जज ने कहा, मेरा काम लीगल ऐड देना है.
  • पटियाला अदालत ने पवन गुप्ता के पिता को वकील चुनने के लिए अपने पैनल में शामिल अधिवक्ताओं की एक सूची उपलब्ध करवाई है.
  • बता दें कि दोषियों को पहले 22 जनवरी फिर 1 फरवरी को फांसी दी जानी थी लेकिन दोनों बार कानूनी दांव-पेच के जरिए दोषी खुद को बचा ले गए.
     यह भी पढ़ें - निर्भया केस : जज की तल्ख टिप्पणी, कानून जीने की इजाजत देता है तो फांसी देना पाप