कैदियों को इंजीनियर बनाने के लिए एमपी सरकार ने तैयार किया रोडमैप

  • एमपी की जेलों में बंद कैदियों को इंजीनियर बनाने के लिए राज्य सरकार ने 5 करोड़ का फंड बनाया है.
  • कैदियों को तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न कोर्स और ट्रेनिंग की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी.
  • साथ ही कई वोकेशनल कोर्सेस की शुरुआत होगी, जिसके तहत कैदियों के रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
  • गृह मंत्री बाला बच्चन ने अधिकारियों को प्रोग्राम तैयार करने के लिए विभाग से मदद लेने के निर्देश दिए हैं.
  • इससे पहले भी सरकार ने यह फैसला लिया था, लेकिन फंड की कमी से यह लागू नहीं हो पाया था.

    यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में हार पर बोले भाजपा नेता, पहले से बढ़ी है सीट और वोट प्रतिशत