पीएम मोदी ने किया राम मंदिर ट्रस्ट का ऐलान, जल्द होगा मंदिर निर्माण

  • लोकसभा में बजट सत्र के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या स्थित रामजन्म स्थल से जुड़े न्यास के बारे में बड़ा ऐलान किया है.
  • पीएम ने कहा, राम जन्मभूमि से जुड़ा मुद्दा मेरे दिल के बहुत करीब है, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार वृहद योजना तैयार की जा रही है.
  • पीएम ने जानकारी देते हुए कहा, अयोध्या में 67 एकड़ जमीन राम मंदिर ट्रस्ट को दी गई है, वहीं सुन्नी वक्फ बोर्ड भी पांच एकड़ जमीन पर सहमत हो गया है.
  • बता दें कि अदालत ने विवादित 2.77 एकड़ जमीन केंद्र सरकार के रिसीवर को सौंपा, अब सरकार एक ट्रस्ट बनाकर इसकी जिम्मेदारी उसे देगी.
  • सुप्रीम कोर्ट में पूर्व सीजेआई रंजन गोगाई की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने सर्वसम्मत फैसला सुनाते हुए विवादित जगह को रामजन्मभूमि बताया.
     यह भी पढ़ें - कपिल गुर्जर के भाई का दावा, पुलिस ने दिखाई गलत फोटो, कोई सदस्य ‘AAP’ में नहीं