जावड़ेकर ने केजरीवाल को बताया आतंकवादी, आप ने उठाई गिरफ्तारी की मांग

  • प्रकाश जावड़ेकर ने दावा किया कि उनके पास केजरीवाल को आतंकवादी साबित करने के सबूत हैं.
  • उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने खुद माना है कि वो अराजकवादी हैं, तो अराजकवादी और आतंकवादी एक ही होते है.
  • जावड़ेकर ने आरोप लगाया कि इसी वजह से दिल्ली की जनता केजरीवाल का साथ देने से इंकार कर रही है.
  • वहीं आप नेता संजात सिंह ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनके पास सबूत है तो केजरीवाल को गिरफ्तार करें.
  • भाजपा नेता चुनावी मुद्दों में केजरीवाल को आतंकवादी बता रहे हैं, वहीं आप नेता विकास के एजेंडे पर प्रचार कर रहे हैं.

    यह भी पढ़ें: शाहीन बाग संयोग नहीं, राष्ट्र के सौहार्द्र को खंडित करने का प्रयोग है - मोदी