17 फरवरी से शुरू होगा हरियाणा का बजट सत्र, विधायकों से लिए जाएंगे सुझाव

  • हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 17 फरवरी से शुरू होगा जिसके लिए मंत्रिमंडल ने इसे मंजूरी दे दी है।
  • सत्र की शुरुआत दोपहर दो बजे के बाद से होगी जिसकी अवधि बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में तय की जाएगी। 
  • मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि सत्र के पहले तीन दिन बजट कैसा होना चाहिए, इस पर विधानसभा में चर्चा होगी। 
  • सभी विधायकों को कम से कम तीन मिनट तक बजट के लिए अच्छे सुझाव देने को बोलने का मौका मिलेगा। 
  • लंबे चलने वाले इस बजट सत्र में प्रदेश व जनहित के विधायकों के सुझावों को 2020-21 के बजट में शामिल किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:  उद्योग में हरियाणा के लोगों को मिलेगा 75% आरक्षण